चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने पहले की संन्यास की घोषणा, फिर ट्वीट डिलीट, अब प्लेइंग से बाहर, CSK में फुल ऑन ड्रामा
IPL 2022 चेन्नई सुपर किंग्स: आईपीएल का दूसरी सबसे सफल टीम है जो चार बार आईपीएल का फाइनल अब तक जीत चुकी है, जबकि आईपीएल में सभी टीमों के बीच मैचों का सबसे अधिक जीत का प्रतिशत भी CSK के नाम ही है जो कि 58.90 प्रतिशत है। इसके अलावा CSK प्लेऑफ़ और आईपीएल फाइनल सबसे ज्यादाा खेलने वाली टीम भी है।जो क्रमश: 11 बार प्लेऑफ और 9 बार सबसे ज्यादा फाइनल में प्रवेश की है।
Image source-googleलेकिन ipl 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले तो टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते प्लेऑफ से बाहर हो गई।अब चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायुडू ने पहले की संन्यास की घोषणा, फिर ट्वीट डिलीट, अब प्लेइंग से बाहर, CSK में फुल ऑन ड्रामा इस सीज़न पहले कप्तानी रविन्द्र जडेजा करते हैं फिर वो कप्तानी छोड़ आईपीएल को छोड़ अपने घर चले जाते हैं। अब टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी अंबाती रायुडू ट्विटर पर पहले सन्यास की घोषणा करते हुए लिखते हैं मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। 13 साल में मैंने इसे खेलते हुए दो महान टीमों के साथ बेहतरीन समय बिताया है। अद्भुत यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को ईमानदारी से धन्यवाद देना पसंद करूंगा।
Image source-googleलेकिन फिर कुछ देर ट्वीट ही यह ट्वीट ट्विटर से हटा लिया जाता है। इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, 'नहीं, नहीं, वह रियाटर नहीं हो रहे हैं। हो सकता है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थे और हो सकता है कि यह बाहर निकल गया हो। मुझे लगाता है कि यह बस एक मनोवैज्ञानिक है। वह हमारे साथ रहेगा। लेकिन अगला मैच जो चेन्नई सुपर किंग्स के का होना था उस मैच से अंबाती रायुडू को बाहर कर दिया गया। Image source-google
आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स में ऐसा क्यों हो रहा है ये तो खिलाड़ी और मैनेजमेंट ही बता सकते हैं। मगर ये बात साफ है कि टीम में इस सीज़न की शुरूआत से ही सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। जिसका परिणाम टीम के खेल पर पड़ा है एक चैंपियन टीम इस बार प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। आपको क्या लगता है अपनी राय कॉमेंट करके बताएं। दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।